मोहला : जिला स्तरीय हरेली तिहार एवं छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ गोटाटोला में
संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में जिला स्तरीय हरेली तिहार एवं छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ ग्राम पंचायत गोटाटोला में आयोजित किया गया है। विधायक एवं संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी की मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू करेंगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, राज्य बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम, जनपद पंचायत मोहला के अध्यक्ष श्री लगनू राम चंद्रवंशी, जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश मंडावी, जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष श्रीमति विद्या रमेश ताम्रकार, जीव जंतु बोर्ड के सदस्य श्री संजय जैन, जिला पंचायत के सदस्य श्री राम भगवान चंद्रवंशी, जनपद पंचायत मोहला के सदस्य श्री चेतराम कोमरे, सरपंच ग्राम पंचायत मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत गोटाटोला श्रीमती शान्ता कलामे, सरपंच ग्राम पंचायत घावड़ेटोला श्री छगनलाल बढ़ाई उपस्थित रहेंगे।
ग्राम गोटाटोला में 8ः30 बजे गोठान में पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रातः 9ः00 बजे से पशु चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10ः00 बजे से कृषक संगोष्ठी एवं हितग्राहियों को उपकरण एवं सामग्री का वितरण किया जाएगा। 11ः30 बजे अतिथियों का आगमन होगा 12ः00 से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा।