छत्तीसगढ़
गिरौदपुरीधाम को तहसील व सीएचसी की सौगात बजट में मिलने पर सीएम का जताया आभार…
बाबा गुरू घासीदास की जन्मभूमि गिरौदपुरीधाम के सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने आज विधानसभा रायपुर पहुँच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात किया। मुख्यमंत्री से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने गिरौदपुरी को तहसील बनाये जाने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजट में स्वीकृत देने पर गिरौदपुरी की जनता ने कोटी कोटी आभार व्यक्त किया।
आगे कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस की सरकार में ही गिरौदपुरी का विकास होती है । आज जो भी विकास हुई है वह सब कांग्रेस की देन है और भूपेश है तो भरोसा है।
आगे कहा कि हमारे क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय संसदीय सचिव के सकारात्मक प्रयासों से ही विकास संभव हो पाया है।
प्रतिनिधि मंडल में रामकुमार मिरी,नोबल डहरीया , प्रेम कुमार मिरी, योगेश मिरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी शामिल रहे है।