Uncategorized
ज़ब से भाजपा सरकार आई है तब से किसानों को किया जा रहा प्रताड़ित-प्रकाश पवार

प्रकाश पवार जनपद सदस्य एवं महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने कहा कि प्रदेश में जब से भारती जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे किसी ना किसी तरीके से किसानों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है पहले यूरिया डीपी खाद का कृत्रिम संकट पैदा करके किसानों को दर दर भटकाया गया बहुत से किसान मजबूरन महंगे दर में मार्केट से खाद खरीदने को मजबूर हुए, फिर एग्रीस्टैग के नाम से किसानों को दौड़ाया गया और अब टोकन न कट पाने से किसान परेशान हैं, अधिकांश किसानों के पास धान को रखने की जगह नहीं होती, धान खुले में ही रखना पड़ता हैं, मौसम और चोरी का डर हमेशा किसानों में बना रहता है। इन सब कृत्यों से विष्णु देव सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर होता हैं।
