विपक्ष की आवाज को दबाने में भारतीय जनता पार्टी नाकाम हुई-मुकेश कोसरे
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली न्याय पर ब्लाक कांग्रेस भखारा ने मनाया जश्न
मूलचंद सिन्हा
भखारा.देश की राजनीति में हलचल मचाने वाले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पुराने मामले में 2साल की सजा सुनाए जाने के बाद से उसकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया था जिसकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर निचली अदालत के इस फैसले को गलत ठहराते हुए राहत दी है जिसकी खुशी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा ने फटाका फोड़कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया.इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है विपक्ष की आवाज को दबाने में भारतीय जनता पार्टी के मंसूबे नाकाम हुई. सांसद में जानता की आवाज को बुलंद करने वाले राहुल गांधी से घबराई केन्द्र की मोदी सरकार आज शर्मशार हो गई है क्योंकिं गुजरात के कोर्ट में उनके पक्ष में सजा सुनाई और आनन फानन में 2साल की सजा सुनाकर सांसद सदस्यता से अयोग्य कर बंगला भी खाली करा दिया लेकिन संसद उसका है तो सड़क हमारी है जहा हम संघर्ष करते रहेंगे प्रभारी महामंत्री होमेंद्र साहू ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा लोकतंत्र में जनता का विश्वास बड़ा होता है जिसे मोदी सरकार ने हमेशा कटघरे मे खड़े करने का प्रयास किया और विपक्ष की आवाज को दबाकर चंद अपने साथियों की कालाबाजारी को छुपाने का देश को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं और आज राहुल गांधी को न्याय मिला है फिर से राहुल गांधी संसद पहुंचकर जनता की आवाज बुलंद करेंगे. इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से पूर्व नप भारत नहर, विनोद साहू, महेन्द्र साहू, गैंद लाल साहू, प्रवीन कोसरे , संतोषी निषाद, सोमनाथ साहू अनिल निर्मलाकार, रूपचंद साहू,रामरतन साहू, लक्ष्मी साहू, उत्तरा चन्द्राकार, दीना साहू, पुखराज साहू, योगेंद्र साहू,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन सम्मिलित हुए.