डोनाल्ड ट्रंप और कानूनी अड़चनें, इस बार जॉर्जिया चुनाव केस में घिरे; क्या है मामला…
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि, उन्हें करीब 20 मिनट बाद ही रिहा भी कर दिया गया।
आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले ट्रंप अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।
इतना ही नहीं गुरुवार को जेल में उनकी एक मगशॉट यानी अपराधियों की ली जाने वाली तस्वीर भी सामने आई। आखिर क्या है जॉर्जिया चुनाव का मामला और ट्रंप को क्यों गिरफ्तार किया गया?
जॉर्जिया मामले में कथित तौर पर चुनाव के नतीजों में दखल देने के चलते उनके खिलाफ 13 मामले हैं। यह चुनाव ट्रंप को अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के हाथों गंवाना पड़ा था।
इस केस में ट्रंप के खिलाफ सबूत के तौर पर एक फोन टेपिंग रिकॉर्ड भी शामिल है, जिसमें वह कथित तौर पर चुनाव की नतीजे पलटने के लिए ‘पर्याप्त’ वोट खोजने की बात कह रहे हैं।
ट्रंप को जॉर्जिया के रैकेटियर इंफ्लुएंस्ड एंड करप्ट ऑर्गेनाइजेशन्स एक्ट (RICO) के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा उनके खिलाफ जालसाजी, झूठे बयान और दस्तावेज जमा करने की कोशिश समेत साजिश रचने के 6 आरोप हैं। इस मामले में ट्रंप के अलावा 18 और लोगों पर आरोप लगे हैं।