देश भर की बहनों को प्रधानमंत्री ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा
घरेलू सिलेंडर मे 200 रु की अतिरिक्त राहत व उज्वला योजना के लार्थियों को अतिरिक्त सब्सिडी पर भाजपाईयों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
धमतरी। भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार, महामंत्री कविन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा, कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा, भाजपा मंडल महामंत्री निलेश लुनिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बीथिका विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देश भर की बहनों की न सिर्फ रक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लिया अपितु तोहफे के तौर पर 200 रूपये की अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया । देश के सभी 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता के लिये अब सिलेंडर की कीमतें 1100 के स्थान पर 900 की गयी । इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को मार्च 2023 से जो 200 रूपयों की सब्सिडी दी जा रही है उसके साथ ही आज घोषित 200 रूपयों की सब्सिडी अतिरिक्त दी जायेगी । मोदी जी ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयुवाई के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जायेगी । देश की सभी बहनों को दिये इस स्नेह के लिये भाजपाईयों ने आभार जताया।