विदेश

अमेरिका में 2 दिन बाद शटडाउन! खरबों का कर्ज नहीं चुका पा रहे बाइडन; जानें क्या खुला क्या रहेगा बंद…

यदि अमेरिका की बाइडन सरकार 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के लिए धन उपलब्ध कराने में विफल रहती है, तो अमेरिकी सरकारी सेवाएं बाधित हो जाएंगी और लाखों कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़ जाएंगे।

या तो इन कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी दे दी जाएगी या फिर आवश्यक समझे जाने वाले कर्मचारी काम पर बने रहेंगे, लेकिन वो भी बिना वेतन के। कई सरकारी एजेंसियों और सेवाओं पर भी बड़ा असर हो सकता है।

अरबों-खबरों के कर्ज में दबी अमेरिकी सरकार के किस विभाग के बंद होने का खतरा ज्यादा है? जानते हैं अगर ऐसा हुआ तो क्या खुला और क्या बंद रहेगा?

रिपब्लिकन यूएस हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने बुधवार को सीनेट में आगे बढ़ने वाले स्टॉपगैप फंडिंग बिल को खारिज कर दिया।

जिससे वाशिंगटन एक दशक में अमेरिकी सरकार के चौथे शटडाउन के करीब पहुंच गया है। जिसमें सिर्फ तीन दिन बचे हैं।

इस शटडाउन से सैकड़ों-हजारों सरकारी कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी हो जाएगी। आवश्यक पड़ने पर गिने-चुने कर्मियों को बिना वेतन रखा जाएगा। ऐसा तब तक है जब तक कि कांग्रेस एक फंडिंग बिल पारित करने में सफल नहीं हो जाती, जिस पर राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर होंगे।

30 सितंबर से पहले फंड का आवंटन जरूरी
अमेरिका के फेडरल सरकार में हर वित्तीय वर्ष 30 सितंबर का होता है। यहां कांग्रेस को इससे पहले 438 सरकारी एजेंसियों के लिए फंडिंग का आवंटन करना होता है। अगर सांसद वित्त वर्ष शुरू होने पर ये बिल पास नहीं करते हैं तो सरकारी एजेंसियों के पास काम करने के लिए पैसा नहीं रहेगा और उनको बंद होना पड़ेगा। 

अभी के ताजा हालात
अभी सांसदों और रिपब्लिक नेताओं के बीच विवाद की वजह से फंडिंग के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पा रही है। 1981 के बाद से अबतक यूएस में 14 बार शटडाउन हो चुका है, हालांकि, इनमें से कुछ एक या दो दिनों के लिए भी रहे हैं। इसके पहले दिसंबर, 2018 और जनवरी, 2019 के बीच 34 दिनों तक शटडाउन चला था, जोकि सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर हुआ था। अकसर ऐसा भी होता है कि सांसद एजेंसियों का मौजूदा फंड बढ़ाकर डेडलाइन खिसका देते हैं, ताकि मोल-भाव चलता रहे।

क्या बंद क्या खुला रहेगा-

आर्मी
2 मिलियन अमेरिकी सैन्यकर्मी अपने पदों पर बने रहेंगे, लेकिन अगर शटडाउन होता है तो पेंटागन के 800000 नागरिक कर्मचारियों में से लगभग आधे को छुट्टी दे दी जाएगी।  पेंटागन राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए आवश्यक आपूर्ति या सेवाओं के लिए नए ऑर्डर दे सकता है। नवीनीकरण या विस्तार सहित अन्य नए अनुबंध नहीं दिए जाएंगे। 

कानून प्रवर्तन एजेंसियां
एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) और अन्य संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के एजेंट काम पर बने रहेंगे। वहीं, जेल कर्मचारी भी अपना काम करना जारी रखेंगे। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ दो संघीय मामलों सहित आपराधिक मुकदमा जारी रहेगा। अधिकांश नागरिक मुकदमे स्थगित कर दिये जायेंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या सरकार के ऐतिहासिक गूगल एंटीट्रस्ट मुकदमे को बाधित किया जाएगा, हालांकि अन्य एंटीट्रस्ट मामले पिछले शटडाउन के दौरान भी जारी रहे थे।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!