इजरायल की मदद के लिए आगे आया US, युद्धपोत भेजने की तैयारी; अब हमास का क्या होगा…
हमास से जारी युद्ध के बीच इजरायल के साथ अमेरिका बेहद मजबूती से खड़ा होता दिख रहा है।
यूएस मिलिट्री अपने नेवी शिप और सैन्य एयरक्राफ्ट इजरायली सीमा के पास भेजने की प्लानिंग कर रही है। एनबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
इसके मुताबिक, इजरायल के प्रति अमेरिका के बढ़ते सपोर्ट को दिखाने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है।
बताया गया कि US शिप और एयरक्राफ्ट तैनाती का यह कदम तुरंत उठा सकता है, मगर इसके लिए सभी एसेट्स उपलब्ध कराने में कई दिनों का समय लगने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका फिलहाल संभावित गैर-लड़ाकू निकासी की योजना पर काम कर रहा है ताकि अमेरिकियों को इजरायल से बाहर निकलने में मदद मिल सके। हालांकि, अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है और न ही इसे लेकर कोई आदेश दिया गया है।
अमेरिकी अधिकारी इस वक्त हर तरह के विकल्पों पर काम कर रहे हैं। इसमें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कुछ अमेरिकियों को नौसेना के जहाजों पर रखना भी शामिल है।
साफ है कि इस तरह की योजनाएं अभी शुरुआती चरण में हैं और बदलते हालात के साथ अंतिम निर्णय पर पहुंचा जाएगा।
बाइडन ने इजरायल को ठोस समर्थन देने की बात कही
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल को ठोस समर्थन देने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। उन्होंने हमास के आतंकवादी हमलों के जवाब में इजरायल को मजबूत समर्थन देने की अपील की।
यूएस ने इजरायल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया है। बाइडन ने शनिवार शाम को व्हाइट हाउस से कहा, ‘आतंकवादी हमलों के मद्देनजर इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। यह इजरायल के किसी भी शत्रु के लिए इन हमलों का फायदा उठाने का वक्त नहीं है। दुनिया देख रही है।’
राष्ट्रपति बाइडन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दल को इजरायली समकक्षों से बातचीत करने का निर्देश दिया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इजरायल के पास सभी आवश्यक साधन उपलब्ध हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैंने अपने दल को मिस्र, तुर्किये, कतर, सऊदी अरब, जॉर्डन, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समेत क्षेत्र के सभी देशों के नेताओं व हमारे यूरोपीय साझेदारों तथा फलस्तीनी प्राधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया है।’ बाइडन ने कहा कि दुनिया ने भयावह तस्वीरें देखी हैं। इजरायली शहरों पर कुछ ही घंटों के भीतर हजारों रॉकेट बरसाए गए। अधिकारियों के मुताबिक, बाइडन ने इजरायल को पूरा समर्थन देने और सेना व खुफिया दलों के बीच करीबी समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस अहम वक्त में इजरायल को सहयोग देना जारी रखेगा।