राजनांदगांव : वीडियो अवलोकन दल में किया गया आंशिक संशोधन…
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गठित वीडियो अवलोकन दल में आंशिक संशोधिन किया है। संशोधित आदेश अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव श्रीमती शबाना रहीम की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।
उनका कार्यालय स्थल रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव कार्यालय है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत दल क्रमांक 1 में पर्यवेक्षक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरिया-1 सुश्री किरण मेरावी की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है और दल क्रमांक 2 में संकुल समन्वयक हैदलकोड़ो प्रदीप टांडेकर की दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।
इनका कार्यालय स्थल रिटर्निंग ऑफिसर खुज्जी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव है।