रायगढ़ : जाति प्रमाण पत्र बनाने विशेष अभियान की करें तैयारी-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निराकरण
स्कूल जीर्णोद्धार के कार्यों का करें निरीक्षण,खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने व्यापारियों की ले बैठक
आदेश पारित होने के पश्चात प्राथमिकता के साथ करें अभिलेख दुरुस्ती का कार्य
सेल्फ टारगेट प्रदान कर राजस्व कार्यों में लाए तेजी
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में स्कूल खुलने वाले है, लिहाजा जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए सभी राजस्व अधिकारी पूरी तैयारियां रखें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटवारी कार्य में लौट चुके है, अत: सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, ई-कोर्ट, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र और अभिलेख दुरूस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, आरबीसी 6-4, भू-अर्जन प्रकरणों के लंबित प्रकरण, लोक सेवा गारंटी पर बिंदुवार विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने तहसीलवार ई-कोर्ट, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, ऑनलाइन नामांतरण, विवादित बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ई-कोर्ट में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अविवादित प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने प्रकरणों के तेजी से निराकरण हेतु सभी राजस्व अधिकारियों को नियमित कोर्ट में बैठने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदेश पारित होने के पश्चात अभिलेख दुरूस्ती का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए सेल्फ टारगेट प्रदान कर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आ सके। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुविभाग के लंबित राजस्व प्रकरण का निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जाए। कोई भी प्रकरण समय-सीमा के उपरांत लंबित नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने तहसीलवार भू-भाटक वसूली वसूली की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ भू-भाटक वसूली के कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 की समीक्षा करते हुए कहा की प्रगति बेहतर है। उन्होंने भू-अर्जन प्रकरणों में अवार्ड पारित होने पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने नजूल विस्थापन डायवर्सन की वसूली को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण भूमि कृषि मजदूर योजना अंतर्गत हितग्राहियों की जानकारी ली तथा राजस्व अधिकारियों को लाभार्थियों के प्राप्त किस्तों की जानकारी समय-समय पर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को चिटफंड कंपनियों के संपत्ति विवरण प्रदान करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आगे की कार्यवाही किया जा सके। साथ ही उन्होंने समाज के लिए भूमि आबंटन के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम जन चौपाल, कलेक्टर जन चौपाल के आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगडे, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री बी.आर.ध्रुव सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
स्कूल जीर्णोद्धार के कार्यों का करें निरीक्षण, खाद बीज कालाबाजारी रोकने व्यापारियों की ले बैठक
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूलों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सभी राजस्व अधिकारी स्कूल कार्यों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करे। जिससे कार्यों में आवश्यक तेजी आ सके। उन्होंने आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाले कृषि कार्यों के मद्देनजर कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद-बीज व्यापारियों की बैठक लेने के निर्देश दिए, ताकि कालाबाजारी रोका जा सके एवं कालाबाजारी करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
तहसील स्तर पर बनाए कार्य योजना
कलेक्टर श्री सिन्हा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी एसडीएम को तहसील स्तर पर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कई कार्यों में सचिवों की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी,अत: उनकी बैठक लेना सुनिश्चित करे। साथ ही वाहन पासिंग, पार्किंग, रुकने की व्यवस्था जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर तहसील स्तर पर भी प्लान बनाया जाए।