छत्तीसगढ़

दुर्ग: स्वीप अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न…

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत 11 अक्टूबर 2023 को स्वीप के नोडल अधिकारी अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग एवं स्वीप सहायक नोडल अधिकारी अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के निर्देशन में रैम्प पर स्वीप का जलवा कार्यक्रम सेन्ट थॉमस महाविद्यालय रुआबांधा में आयोजित किया गया।

जिसमें स्वयं सिद्धा एवं सेन्ट थॉमस महाविद्यालय के नए मतदाता छात्राओं ने सहभागिता ली।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा गृहणिया, महिला डॉक्टर, शिक्षिकाएं, महाविद्यालयों से रिटायर्ड महिला प्राध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

रैम्प वॉक पर स्वयं सिध्दा समूह की महिलाओं ने हर वर्ग जैसे मजदूर, सब्जी बेचने वाले, कलाकार, बुजुर्ग, नवविवाहित जोड,़े दिव्यांग, थर्ड जेंडर व अन्य वर्गों का वेश धारण कर इन सभी को मतदान के लिए संदेश दिए।

साथ ही सेन्ट थॉमस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संबंधी विभिन्न संदेशों के साथ रैम्प पर उतरे तथा व्हील चेयर पर रैम्प में वॉक कर यह संदेश दिया कि दिव्यांगजनों को मतदान बूथ तक पहुंचाने की जवाबदारी हम सब युवाओं की हैं।

कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन से डॉ अंजली शर्मा, तहसीलदार दुर्ग, शिक्षा विभाग से डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तम, तनवीर अकिल एवं स्वयं सिध्दा समूह से डॉ रजनी नेलसन, डॉ. सोनाली चक्रवर्ती की भूमिका रही।

कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में संजय वर्मा एम.एल.एस. प्रशासक, शिक्षा विभाग एवं श्रीमती रचना श्रीवास्तव, सहा. संचालक कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग शामिल हुए।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!