भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू का जनसंपर्क जारी, मतदाताओं से मिलकर कर रहे हैं अपील
धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के उपरांत निरंतर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रही है, प्रात: काल से देर रात्रि तक जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू ने ग्राम जोगीडीह, बागोडार, भंवरमरा, लीलर, अरौद, जंवरगांव, मथुराडीह, अछोटा, तेंदुकोना शकरवारा, भोयना में जनसंपर्क करते हुए डोर टू डोर एवं चौक चौराहा पर जाकर मतदाता से मुलाकात करते हुए कमल छाप पर बटन दबाकर विजयश्री दिलाते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का अपील किए।
सघन जनसंपर्क में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, भाजपा वरिष्ठ विनोद राव रणसिंह, भरत सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमेंद्र सिन्हा, जिला महिला मोर्चा महामंत्री मोनिका देवांगन, गंगरेल मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष पवित्र दीवान, कीर्तन मीनपाल, पंकज साहू, वीरेंद्र साहू, जितेश सिन्हा, रुद्री सरपंच अनिता यादव, अजय, धर्म राज सिन्हा, राकेश साहू, कैलाश देवांगन, धनुष साहू, गौकरण साहू, सोहन यादव, लक्ष्मी साहू, टिकेश यादव, दूज राम साहू सहित अन्य कार्यकर्ता प्रत्याशी के साथ प्रचार करने निकले।