छत्तीसगढ़

महासमुंद : कलेक्टर श्री मलिक ने रीपा के निर्माण कार्यां का किया आकस्मिक निरीक्षण

निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण करें : कलेक्टर

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक आज महासमुंद  के ग्राम बिरकोनी और काँपा ग्राम पहुँचकर गौठान और महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क(रीपा) अन्तर्गत  रोज़गार मूलक स्थापित उद्यम में  उत्पादित  सामग्री  गोबर पेंट, दोना पत्तल  और का भी  अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। कार्य की धीमी प्रगतिऔर व्यवस्था  पर भी नाराज़गी जतायी। उन्होंने एक माह के भीतर सुधार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इस कार्य में रूचि लेते हुए समूह की महिलायें गंभीरतापूर्वक कार्य करें।रीपा में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि के संचालन हेतु मशीन यूनिट स्थापना कार्य भी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार स्थापित हुआ। प्रशिक्षण भी दिया गया है।
उन्होंने पेयजल, शौचालय, और सभी  ज़रूरी  व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु चयनित महिलाओं को और बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए। ग्राम कापा में रीपा अंतर्गत फ्लाई एश से ईंट निर्माण कार्य की सराहना की ।
बिरकोनी में रीपा में स्थापित  उद्यम में तेज़ी से और बेहतर सामग्री  उत्पादित करने के साथ ही अधूरे सारे काम करने के निर्देश दिए। निर्धारित समयावधि तक सभी कार्य को पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना (नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना) गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उच्च स्तर पर इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है। इस मौके पर एसडीएम श्री उमेश साहू,सीईओ जनपद सुश्री निखत सुल्ताना, और जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, सहित ग्रामीण और स्वसहायता समूह की महिलायें साथ थी।
ज्ञात है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से आय के नये साधन सृजित करना है, ताकि शिक्षित ग्रामीण युवाओं को उनकी प्रतिभा और कार्यक्षमता के आधार पर स्वरोजगार प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो गौठानों में रीपा के स्थापना की घोषणा की थी। जिले के 05 विकासखण्डों के 10 गौठानों का चयन महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए किया गया है, तथा चयनित सभी 10 गौठानों में रिपा के तहत सभी कार्य तेजी हुए है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर युवाओं और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहे है। गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण एवं ग्रामोद्योग संबंधी कार्य भी किये जाने हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने की सरकार की मंशा है।

कलेक्टर ने पुरातात्विक नगरी सिरपुर पहुंचकर वहां के विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश जग्गी के साथ  सिरपुर को पर्यटन के क्षेत्र में और बेहतर विकसित करने के लिए संभावनाओं पर चर्चा किए। कलेक्टर ने कहा कि पुरातात्विक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर का राज्य ही नहीं बल्कि देश के पर्यटन में विशेष महत्व है। इसलिए यहां मूलभूत सुविधाओं के साथ सैलानियों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा ।इस दौरान  उन्होंने सिरपुर में प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का घूम घूम कर जायजा लिया ।




News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!