छत्तीसगढ़

धमतरी : योग से तन और मन दोनों स्वस्थ- विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव

9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 4 सौ से अधिक लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गायत्री आयुष पॉली प्राकृतिक चिकित्सा क्लीनिक के पास हटकेशर में सामूहिक योगाभ्यास किया गया, जिमसें लगभग 4 सौ से अधिक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है और तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शान्ति का माध्यम है। योग हमारी आत्मा, सोच और विचार को भी शुद्ध करता है। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का माध्यम योग ही है। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की। व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करने की बात कही।योगाभ्यास करने के बाद सभी ने प्रतिदिन योग करने एवं योग को दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर श्री विजय देवांगन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग बहुत आवश्यक है। योग हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर, पार्षद श्रीमती सुशीला तिवारी भी उपस्थित थी।




News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!