गोल बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने जुटी निगम और यातायात विभाग की टीम
अतिक्रमण धारी के सामग्रियों को किया गया जप्त, दूसरे दिन भी निगम की टीम ने की कार्रवाई
धमतरी- नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र अंतर्गत गोल बाजार में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा सड़क बाधा न हो इसके लिए निगम की टीम तथा यातायात विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया है। निगम उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देश पर निगम की अतिक्रमण दस्ता गुरुवार को गोल बाजार क्षेत्र में पहुंची तथा यहां पर सड़क बाधा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की तथा कई लोगों को समझाइश देकर निर्धारित दायरे में बैठने के निर्देश दिए। इस कार्यवाही में यातायात विभाग के अधिकारी भी मौजुद रहे.उल्लेखनीय है कि गोल बाजार में आए दिन ट्रैफिक की समस्या आती है। सदर में प्रवेश करने के बाद इसी स्थल पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव रहता है जिसको देखते हुए निगम और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से यहां पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यवसायियों को समझाईश दिया तथा नहीं मानने वाले लोगों के सामग्रियों को भी जप्त किया गया। निगम की टीम पहले दिन कार्रवाई करने के बाद दूसरे दिन भी उसी स्थल पर पहुंची ताकि पहले दिन हुए कार्यवाही को यथावत रखा जा सके और समय-समय पर भी यहां पर टीम नजर रखेगी। गौरतलब है कि निगम आयुक्त विनय कुमार ने गोल बाजार में यातायात विभाग से समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए थे इसी तारतम में टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। गोल बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कार्यवाही में निगम से सुनील सालुंके एवं श्यामू सोना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।