छत्तीसगढ़

कोरबा : हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे,खुशियों का विकल्प

जिले में 24 जुलाई तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
महापौर ने हरी झंडी दिखाकर पखवाडे़ के प्रचार रथ को किया रवाना
परिवार नियोजन हेतु जागरूकता के लिए सास-बहू सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन

जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने तथा जनसंख्या स्थिरीकरण करने हेतु जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने विगत दिवस जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ के द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में घूमकर परिवार नियोजन के स्थाई साधन, महिला एवं पुरूष नसबंदी तथा पखवाड़े के संबंध में जागरूकता प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केसरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सी.के.सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ कुमार पुष्पेश उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। सीएमएचओ डॉ. केसरी ने पखवाड़े के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में परिवार नियोजन को बढावा देने के उद्देश्य से विगत 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को उक्त पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े को दो भागों मंे बॉंटा गया है। जिसके अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाईजेशन पखवाड़ा (दंपति संपर्क पखवाड़ा) आयोजित होगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों द्वारा लक्षित दंपत्तियों में जागरूकता हेतु सही समय पर विवाह, स्वास्थ्य, जन्म अंतराल, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन, परिवार नियोजन में पुरूष की सहभागिता एवं अबॉर्शन उपरांत परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनो के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में भी उक्त जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार ग्राम पचायत स्तर पर नए अस्थाई परिवार नियोजन साधनों के बारे में चर्चा हेतु सास-बहू सम्मेलन का आयोजन पखवाड़े के माध्यम से किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अन्तरा एवं छाया जैसे नए गर्भ निरोधक साधनों के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।
आगामी 11 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़े में लक्षित दंपतियों को उनकी पसंद अनुसार परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे निरोध, ओरल पिल्स, छाया, अंतरा इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे इच्छुक दंपत्ति अपने नजदीकी सभी स्वास्थ्य केन्द्रो तथा स्वास्थ्य कार्यकताओं से प्राप्त कर सकते है। 11 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक आयोजित पखवाडें में 16 जुलाई एवं 23 जुलाई 2023 दिन रविवार के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा, कटघोरा, पाली, करतला तथा पोंड़ी उपरोड़ा में महिला तथा पुरूष नसबंदी हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड पोंड़ी उपरोड़ा के पात्र इच्छुक दंपति जिला अस्पताल तथा किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुरूष एवं महिला नसबंदी आपसी समन्वय के साथ करवा सकते है। नसबंदी उपरांत हितग्राहियों को अंतराल महिला नसबंदी हेतु 2000 रूपए, प्रसवोत्तर महिला नसबंदी हेतु 3000 रूपए तथा पुरूष नसबंदी हेतु 3000 रूपए प्रोत्साहन राशि दिया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के परिवार नियोजन के पात्र इच्छुक दंपतियों से अपील की है कि अपने परिवार को सीमित रखने हेतु परिवार नियोजन के अस्थाई तथा स्थाई साधन उपयोग कर परिवार नियोजन का लाभ लें, जिससे उनका परिवार सुखी एवं खुशहाल हो सके।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!