नपं भखारा में मनाया गया योग दिवस गया, योगाचार्य एवं आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के प्रशिक्षक द्वारा दिया गया योग प्रशिक्षण
धमतरी। भाजपा भखारा मंडल की ओर से अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नपं भखारा में योग दिवस मनाया गया.योगाचार्य एवं आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के बसंत बैस एवं हिरेंद्र साहू के मार्गदर्शन में भाजपा के नेता एवं कायकर्ताओं की उपस्थिति में स्वस्थ जीवन हेतु योगासन के लिए प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर भाजपा मंडल के आनंद यदु, मंडल अध्यक्ष, प्रभारी राम स्वरूप साहू,हरख जैन पप्पू, नपं उपाध्यक्ष दुलेश्वर साहू,विष्णु साहू,छत्रपाल बैस,रोशन केला, डा मुरलीधर साहू, राम कृष्ण नेताम,गिरिराज सोन, युवराज सोन,पुनीत राम साहू सहित कार्यकर्तागण एवंअन्य सम्मिलित हुए.प्रशिक्षक के रूप में बसंत बैस , हिरेंद्र साहू सिहाद ने प्रोटोकाल के सभी योग ध्यान प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया.इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं भखारा मंडल ,कुरूद क्षेत्र वासियों को मोदी के नेतृत्व मे योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप जीवंत बनाये रखने के लिए हरख जैन भाजपा भखारा योग मंडल प्रभारी, कुरूद विधानसभा ने शुभकामनाएँ दी है।