धमतरी : कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देश पर मनरेगा के तहत किया गया निःशुल्क पौधों का वितरण
अपर कलेक्टर ने हितग्राहियों को किए फलदार पौधे वितरित
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उद्यानिकी विभाग के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आज कलेक्टोरेट परिसर में फलदार पौधों कटहल, आम, जामुन, नींबू और पपीता का निःशुल्क वितरण किया गया। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने वृक्षारोपण अभियान के तहत इन पौधों का वितरण हितग्राहियों को किया। सहायक संचालक, उद्यान श्री डी.एस.कुशवाहा ने बताया कि प्रति सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में उपस्थित हितग्राही एवं अन्य ग्रामीणजन मांग अनुसार फलदार पौधे प्राप्त कर अपने घर, बाड़ी अथवा अन्य रिक्त स्थलों में ले जाकर रोपण कर सकते हैं।
सहायक संचालक ने यह भी बताया कि उद्यानिक विभाग के तहत जिले की पांच रोपणियों में मनरेगा के तहत लगभग दो लाख पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस बरसात के मौसम में शासकीय कार्यालय, ग्राम पंचायत सहित ग्रामीण फलदार एवं छायादार पौधे संबंधित विकासखण्ड स्थित शासकीय उद्यान रोपणियों से प्राप्त कर रोपण कर सकते हैं।