छत्तीसगढ़

पीएम मोदी 36 घंटे में करेंगे 4 राज्यों का दौरा! छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान, को 50 हजार करोड़ की देंगे सौगातें

न्यूज़ डेक्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई 2023 को मंत्रियों के साथ बैठक में कहा था कि केवल आगामी लोकसभा चुनाव को न देखें बल्कि 2047 की तरफ देखते हुए काम करें। इसी को ध्यान में रखकर सारी योजनाएं भी बनाई जा रही हैं। यानि उनका पूरा जोर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर है और इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। पीएम मोदी देश के लिए कितना मेहनत करते हैं, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अगले दो दिन में वह चार राज्यों में एक दर्जन कर्यक्रमों में हिस्सा लेकर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी 7 और 8 जुलाई 2023 को 36 घंटे में 4 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी की ये यात्रा ऐतिहासिक होगी, जिसमें वह 36 घंटे के अंदर 5 शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन 4 राज्यों के दौरे में रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर जाएंगे और वहां 50 हजार करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं का सौगात देंगे।

पीएम मोदी के इस तूफानी दौरे की शुरुआत 7 जुलाई को होगी। पीएम मोदी सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के छह लेन सेक्शन की आधारशिला भी रखेंगे। यहां वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी रायपुर के दौरे के बाद 7 जुलाई को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर में वह गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। हिंदू धार्मिक पुस्तकों को छापने वाली गीता प्रेस के 100 साल पूरा होने पर यह कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद पीएम मोदी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

रायपुर और गोरखपुर के बाद पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आएंगे। यहां वह कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के अलावा, वह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक फ्रेट कॉरिडोर (माल ढुलाई गलियारा) वाली नई लाइन का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी से जौनपुर एनएच 56 जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मणिकर्णिका घाट पहुंचेंगे। जहां वह मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे। जहां वह विभिन्न परियोजना की नींव रखेंगे जिसमें नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर अहम है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान करीमनगर और वारंगल के बीच एनएच 563 की भी नींव रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी वारंगल से राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। यहां भी वह कई परियोजनाओं और शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वह अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे के कई सेक्शन का लोकार्पण करेंगे। वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर फेज- 1 के लिए अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम इंटर स्टेट ट्रांसमिशन लाइन फॉर ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर फेस वन भी देश को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे। जहां से वह सीधे एक विशाल जनसभा में पहुंचेंगे, जहां वह प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे।

…तो इसलिए लोगों ने पीएम मोदी को दिल में बसाया
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 36 घंटे में पूरब में छत्तीसगढ़ उत्तर में उत्तर प्रदेश दक्षिण में तेलंगाना और पश्चिम में राजस्थान का दौरा करेंगे। इस लिहाज से पीएम मोदी का यह दौरा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देते हुए विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि को ले जाने वाला है। पीएम मोदी चुनाव और जीत-हार से परे देश के विकास में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। जिस तरह से 2014 के बाद से भारत विकास के पथ पर अग्रसर है उसे देखते हुए देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल में बसा लिया है।


Post Views: 10

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!