मध्यप्रदेश

आदिवासी सम्मेलन में आदिवासियों संग झूमकर नाचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया अवतार देखने को मिला. केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को गुना में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान एक कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य कर रहे थे. आदिवासियों के लोकनृत्य को देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने आपको रोक नहीं सके और वो भी मंच से नीचे उतरकर आदिवासियों के साथ लोकनृत्य करने लगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने गढ़ ग्वालियर-चंबल में खासे सक्रिय हैं. केन्द्रीय मंत्री आए दिन गुना-ग्वालियर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वो क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी हो रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इस दौरान लागों की समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही उसके निराकरण का का भी प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को गुना के बामौरी विधानसभा क्षेत्र के सिमरोद गांव पहुंचे. वो यहां आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का एक अलग रूप देखने को मिला. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से देखा की आदिवासी कलाकार अपने जनजाति का एक लोकनृत्य प्रदर्शित कर रहे थे. उनका मनमोहक नृत्य और संगीत सुनकर सिंधिया भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतर कर उनके साथ नाचने लगे. यह देखकर कार्यक्रम में आदिवासी समाज के हजारों लोग मुस्कुराने लगे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने हाथों में तीर कमान लिया हुआ था. यही नहीं गुना के सिमरोद गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासियों के इतिहास को भारत का गौरवशाली इतिहास बताया

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!