मध्यप्रदेश

अगले साल प्रदेश में शुरु होंगे सात नए मेडिकल कॉलेज

भोपाल। मेडिकल की पढ़ाई को लेकर केंद्र सरकार की योजना के तहत मप्र में तेजी से नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। अगले वर्ष यानी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सात नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। इन कॉलेजों के भवनों का काम लगभग पूरा हो गया है, जल्द ही यहां के लिए फैकल्टी और स्टाफ की भर्ती की जाएगी। शुरुआत में कॉलेजों को जिला अस्पताल से अटैच कर शुरू किया जाएगा।

एमबीबीएस सीटों पर दाखिले की तैयारी शुरु

प्रदेश के निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों पर दाखिले के लिए यूजी काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी। नीट यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग अब काउंसलिंग की तैयारी में जुट गया है।

भोपाल के एक सरकारी और चार निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1100 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इस बार दो निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ाई गई हैं। इसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें तो आरके डीएफ मेडिकल कॉलेज में 50 सीटों का इजाफा किया गया है। इस बीच यदि भोपाल के महावीर मेडिकल कॉलेज को प्रवेश देने की अनुमति मिल गई तो यहां भी एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है।

केंद्र के दो मेडिकल कॉलेज : भोपाल में केन्द्र सरकार के दो मेडिकल कॉलेज और हैं, जिनमें नीट नहीं, बल्कि केंद्र द्वारा आयोजित परीक्षा से प्रवेश मिलता है, इनमें एम्स और बीएमएचआरसी के राम शामिल है। हालांकि बीएमएचआरसी में सिर्फ पीजी कोर्स का संचालन किया जाता है। बीएमएचआरसी प्रबंधन अब यूजी सीटों के लिए आवेदन कर सकता है।

प्रदेश के 22 मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 3,918

प्रदेश में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 22 हो गई है। इनमें 13 सरकारी कॉलेज हैं और 9 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। प्रदेश के कुल 22 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या 3918 पहुंच गई है। इनमें ऑल इंडिया कोटा लागू होने के बाद प्रदेश के लिए सीटों की संख्या 3 हजार के आस पास रह जाती है।

  • राजधानी के चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की सीटें
    • चिरायु मेडिकल कॉलेज- 250
    • पीपुल्स मेडिकल कॉलेज- 250
    • एलएन मेडिकल कॉलेज – 250
    • गांधी मेडिकल कॉलेज- 250
    • आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज- 150
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!