राजनांदगांव : कलेक्टर ने महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, प्राथमिक शाला नंबर 9 भरकापारा, ईगनाईट प्राथमिक शाला नंबर 9 गंजपारा एवं शासकीय सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का किया आकस्मिक निरीक्षण
– मुख्यमंत्री शाला जतन योजना अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किए गए छत मरम्मत कार्य का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, प्राथमिक शाला नंबर 9 भरकापारा, ईगनाईट प्राथमिक शाला नंबर 9 गंजपारा एवं शासकीय सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री शाला जतन योजना अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक शाला में किए गए छत मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने प्राथमिक शाला नंबर 9 भरकापारा के अतिरिक्त कक्षों को अस्थायी रूप से अशासकीय भवनों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्र को संचालित करने के निर्देश दिए। ईगनाईट प्राथमिक शाला नंबर 9 गंजपारा में बच्चों को जनसहयोग से किए जा रहे टाई-बेल्ट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शासकीय सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को वाटर ड्रेनेज तथा मुख्य द्वार से प्राचार्य कक्ष तक पेवर ब्लॉक लगवाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।