छत्तीसगढ़

रायपुर : घरेलू नल कनेक्शन के लिए लगभग 24 करोड़ की राशि स्वीकृत

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के 22 गांवों में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने के लिए 23 करोड़ 90 लाख 14 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पौंसरा (केकरापारा) में 201, पौंसरा (रेवधापारा) 402, चकरभाठा 580, कोरमी (आवासपारा) 533, लिमहा 488, गढ़वट 284, गिधौरी 336, मजुरपहरी (बम्हनीखुर्द) 200, मगरउछला 275, सेलर 719, गतौरी 409 और सरवनदेवरी ग्राम के 292 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे।

इसी प्रकार कोटा विकासखण्ड के ग्राम केन्दा में 309, रिगरिगा 506, आमागोहन 458, खैरा 366, कलमीटार 343, लूफा (भदरापारा) 104, कोंनचरा ग्राम पंचायत के जरगा में 153, पोड़ी (सलखा) 271, तेंदुआ (बगबुड़वापारा) 81 और परसदा ग्राम के 239 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!