उमेश साहू ने किया गोल्ड मेडल विजेता उदय ,दुर्गेश,लवकुमार का सम्मान
धमतरी. 1से5 जुलाई तक जालंधर, पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में धमतरी के तीन प्रतिभागियों के चयन छत्तीसगढ़ की टीम में हुआ,जिसमें उदय यादव ने सेमीफाइनल मैच में पंजाब के खिलाड़ी को 3-0 से हरा कर फाईनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला असम के खिलाड़ी को 3-0से पटखनी देकर छत्तीसगढ़ के लिए गोल्ड मैडल जीतकर धमतरी को गौरवान्वित किया।वहीं दुर्गेश भी अपने सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 2-1 हराकर,फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी को 2-1हरा कर गोल्ड पर कब्जा जमाया। इस तरह से कठिन परिश्रम करके धमतरी को गौरवान्वित करने का काम इन खिलाड़ियों के द्वारा किया गया।जब इनका चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ था तो आर्थिक परिस्थिति के कारण इनको समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें।ऐसे समय में सुभाष यादव के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू को यह बात पता चलने पर उन्होंने खिलाड़ियों के घर जाकर मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाकर यह बताया कि आर्थिक परिस्थिति कभी भी ऐसे कठोर परिश्रमी युवाओं के भविष्य में बाधा नहीं आएगी। उनके इस बात को सुनकर खिलाड़ियों ने संकल्प लेकर के धमतरी से विदा लिए कि हम सफल होकर के आएंगे और अपने संकल्प को पूरी करते हुए वह धमतरी जिला के लिए गोल्ड मेडल लेकर के घर परिवार शहर जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन किए हैं। इनके स्वागत में उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि के साथ श्री विश्वजीत सिंह कृदत समाजसेवी ,श्रीमती मोहिनी साहू समाजसेवी ,पीटीआई टीचर के साथ छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए जिनमे पवन कुमार साहू,चंद्रशेखर बांधे, गौतम साहू,राजकुमार सिन्हा, जे०पी०देव,प्रदीप सिन्हा, गिरीश गजपाल,गोपेश साहू,वीरेंद्र मीनपाल,ज्योति रजक,डोमेश्वरी, सुखवंतीन, तनीषा, सुरभि,मोहनीश,वैभव, प्रवीण,कौशल, गौतम यादव आदि सम्मिलित हुए। स्वागत के बाद उमेश साहू ने सभी खिलाड़ियों को उनके घर तक छोड़ करके उनके परिवार वालों को भी शुभकामनाएं दिए।