पूर्व विधायक रंजना साहू के प्रयास से नगर निगम क्षेत्र में जल्द खुलेगा अतिरिक्त पुलिस थाना,विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ
धमतरी। कानून व्यवस्था को मजबूत करने प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार लगातार काम कर रही है, एक तरफ नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने मजबूर कर रही है तो दूसरी तरफ शहरी क्षेत्रों में अपराध को रोकने हर स्तर पर प्रयास जारी है, वहीं पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई थानों को स्वीकृति देने प्रारंभिक कार्यवाही प्रारंभ शुरू हो गई है जिससे प्रस्ताव को मुख्य बजट में शामिल किया जा सके। विदित हो कि पूर्व विधायक रंजना साहू ने गृह मंत्री विजय शर्मा को इसके लिए पत्र लिखा था और उन्हें शहरी क्षेत्र की स्थितियों से अवगत कराते हुए बताया था कि नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंदर एक लाख से अधिक जनसंख्या में मात्र एक थाना है बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते क्षेत्रफल को देखते हुए धमतरी शहर को अतितिक्त थाने की अत्याधिक आवश्यकता है जिसपर हामी भरते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया था। मंत्री जी ने शहर हित मे उक्त कार्य की कार्यवाही शुरू करवाकर शहरवासियो को त्वरित पुलिस सहायता मिल सके इसकी दिशा में कार्य किये।