चुनावी वर्ष को देखते जय हिंदूजा को दी गई बड़ी जिम्मेदारी,बनाये गए युवा मोर्चा के महामंत्री
शानदार संगठन कौशल के साथ साथ युवाओं के बीच रखते हैं मजबूत पकड़
जय के महामंत्री बनने से युवाओं के बीच पार्टी होगी मजबूत,शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षत्रों में भी है उनकी अपनी छाप
धमतरी. भाजपा युवा मोर्चा जिला धमतरी की कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई जिसमें विभिन्न युवाओं को स्थान दिया गया इन सब के बीच एक नाम ऐसा है जिससे भाजपा को बेहद मजबूती मिलेगी वो नाम है जय हिंदूजा,लगातार पार्टी में काम करते हुए पार्टी के प्रति समर्पित हिंदूजा परिवार के नाम को आगे बढ़ाते जय हिंदूजा ने युवा मोर्चा में जिले से लेकर प्रदेश तक पार्टी ने जब जो दायित्व दिया है जय ने उसे बखूबी निभाया है,चुनावी वर्ष में जब युवा मोर्चा द्वारा नई कार्यकारिणी बनाई गई उस समय महामंत्री जैसी महत्वपूर्ण जवाबदारी जय को दी गई है जिससे निश्चित रूप से युवाओं को जोड़कर पार्टी जीत की ओर अग्रसर होगी। जय हिंदूजा ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक युवाओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है,पार्टी को मजबूत करने दिन रात एक कर कार्य करते हैं समय समय पर पार्टी के बड़े कार्यक्रमों में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी पार्टी द्वारा मिलती है जिसे पूरी निष्ठा से वे संपादित करते हैं,जारी प्रेस नोट में जय हिंदूजा ने पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर,विधायक रंजना डिपेंद्र साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार का आभार करते हुए कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी तन्मयता से निभाकर युवाओं के बल पर धमतरी की तीनों सीट जीतने अपना हर संभव कार्य करेंगे,युवाओं के बीच जाकर नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताएंगे तो वहीं प्रदेश के युवाओं का हक खाने वाली भूपेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को भी जनता को बताएंगे,चुनाव के महत्वपूर्ण समय में जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उस पर खरा उतर भाजपा को मजबूत करने युवाओं के साथ कार्य करेंगे।नियुक्ति पश्चात जय हिंदूजा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।