धमतरी जल संरक्षण अभियान: महापौर रामू रोहरा व निगम जल सभापति अखिलेश सोनकर ने जनता से की जल संरक्षण की अपील


धमतरी। नगर निगम के जल विभाग सभापति अखिलेश सोनकर ने शहरवासियों से जल संरक्षण की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि खुले नलों में टोटी लगाएं और व्यर्थ पानी बहने से रोकें। यह कदम जल संकट की चुनौती से निपटने और भविष्य में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। अखिलेश सोनकर ने कहा, पानी की हर बूंद अनमोल है। हमें अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर पानी की बर्बादी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। खासकर खुले नलों में टोटी लगवाने से काफी मात्रा में पानी बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में पाइपलाइनों से बहता पानी व्यर्थ चला जाता है, जिससे जल संकट की समस्या और गंभीर हो जाती है। महापौर रामू रोहरा ने भी इस अपील का समर्थन करते हुए कहा, धमतरी के नागरिकों को जल संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। अगर हर व्यक्ति थोड़ी सावधानी बरते और पानी बचाने की आदत डाल ले, तो आने वाली पीढिय़ों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने जल विभाग के इस प्रयास की सराहना की और आमजन से इसमें सहयोग करने की अपील की।
जल संरक्षण के लिए निगम जल विभाग की पहल
धमतरी नगर निगम के जल विभाग सभापति ने बताया कि जल्द ही बूंद-बूंद की बचत, कल की राहत अभियान शुरू करेगा, जिसके तहत नागरिकों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
पानी बचाने के कुछ आसान उपाय
खुले नलों में टोटी लगवाएं और खराब टोटियों को समय पर ठीक कराएं। नहाने, बर्तन धोने और गाडिय़ों की सफाई के दौरान जरूरत से ज्यादा पानी न बहाएं। वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) को अपनाएं। पौधों में पाइप के बजाय बकेट से पानी दें ताकि जल की बर्बादी कम हो। बच्चों को पानी बचाने की आदत डालें और आस-पड़ोस में भी जागरूकता फैलाएं। धमतरी नगर निगम का यह कदम शहरवासियों को जल संकट से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अगर हर नागरिक जिम्मेदारी से पानी बचाने का संकल्प ले, तो जल संकट पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।



