अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू राज्य विधिक परिषद में सदस्य निर्वाचित
हर अधिवक्ता की आवाज सशक्त रूप से परिषद में उठाएंगे - शत्रुहन सिंह साहू
सदस्य निर्वाचित होने पर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने दी बधाई

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद चुनाव में धमतरी के वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने उल्लेखनीय विजय प्राप्त कर सदस्य पद हासिल किया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने जिले के अधिवक्ता इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है, क्योंकि यह पहली बार है जब धमतरी से कोई अधिवक्ता स्टेट बार काउंसिल में निर्वाचित हुआ है। परिणाम घोषित होते ही जिले के अधिवक्ता समाज में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई। जिला अधिवक्ता संघ परिसर में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी गईं। नवनिर्वाचित सदस्य अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने अपनी सफलता को अधिवक्ताओं की एकता और विश्वास का परिणाम बताते हुए कहा कि, यह जीत किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज की है। मेरे लिए अधिवक्ता हित सर्वोपरि हैं और मैं हर अधिवक्ता की आवाज़ को परिषद में सशक्त रूप से उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अधिवक्ता कल्याण कोष की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाना होगी। साथ ही युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता और वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के लिए नई योजनाएँ लाने पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। साहू ने आगे कहा कि बार और बेंच न्याय व्यवस्था के दो पहिए हैं, और इनके बीच आपसी सम्मान और संवाद की भावना को मजबूत करना समय की मांग है। विधि व्यवसाय केवल आजीविका नहीं, बल्कि न्याय और समाज के बीच का सेतु है। यदि अधिवक्ता सशक्त होंगे, तो न्याय की नींव भी मजबूत होगी, उन्होंने कहा, अधिवक्ता साहू ने परिषद में युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन मंच और डिजिटल लॉ लाइब्रेरी जैसी योजनाएँ लागू करने की घोषणा भी की है, ताकि अधिवक्ता समाज आधुनिक तकनीक से जुड़कर और अधिक सक्षम बन सके। धमतरी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता बी.के. सिन्हा ने बधाई दी। संघ के अन्य सदस्यों — यशवंत साहू, बी के सिन्हा,सौरभ मिश्रा ,दिव्यांशु साहू , सचिन जाचक , कपिल चालकी, अनिल कुमार साहू ,प्रेमराज देवांगन, टिकेश कुमार, अंतरा ठाकुर, मोनिका साहू, तनेश्वरी साहू, अविनाश चंद्राकर, विपिन पवार , प्रवीण साहू, जीके पटेल , बीएल रावत, सत्यम सोनी , सुंदरम सोनी ,अमरचंद जैन , गजानंद मीनपाल, उत्तम साहू , सनी वाधवानी , दानीराम साहू, समलिया राम साहू , प्रफुलनाथ जोगी , हेमंत सेन, जय प्रकाश साहू, देवकुमार, जीतेश सिन्हा, गोपाल चंद्राकर, पृथु गंगबेल , वैष्णवी साहू, कौशल्या साहू, दिव्या साहू, धनराज साहू, दुष्यंत साहू, गोपी कुर्रे, निमेश वाही , विकास लहरें , कुलदीप साहू, दीपक साहू, ने भी उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
