Uncategorized
नालियों की सफाई ठप, स्वच्छता का है बुरा हाल – निखिलेश देवान
धमतरी। जिला अध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी निखिलेश देवान ने कहा कि नगर में नालियों की ठीक से सफाई नहीं हो रही है। नालियों में गंदगी और पानी का जमावड़ा हो गया है, जिससे न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि मच्छरों की तादाद भी बढ़ी है। इस वजह से डेंगू, मलेरिया जैसे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग नगर निगम से सफाई की बार-बार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा। लोगों ने कहा नालियां सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से भरी पड़ी हैं। सफाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा, नगरनिगम ने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया है। मच्छरों की बढ़ती संख्या और गंदगी से महामारी का खतरा बढ़ जाएगा। नगरनिगम द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने से नागरिकों में आक्रोश है।