कराते बेल्ट परीक्षा में जिले के 125 खिलाडिय़ों ने लिया भाग

धमतरी। इंडोर स्टेडियम आमातलाब में धमतरी कराटे डू एसोसिएशन के तत्वाधान में सेइको काई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के द्वारा कराते बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम आयोजित किया गया , जिसमें सेइको काई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के मुख्य कराते प्रशिक्षक व परीक्षक ,छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रेन्शी बी. ब्रह्मया नायडू व सहायक परीक्षक के रूप में सेंसाई देवराज धनकर, सेंसाई जयंत नायडू के द्वारा एग्जाम लिया गया, धमतरी जिले से कुल 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया, उक्त बेल्ट परीक्षा में मुख्य एग्जामिनर द्वारा एग्जाम में खिलाडिय़ों की स्टैमिना, स्ट्रेंथ, स्पीड, फ्लैक्सिबिलिटी तथा कराते के कौशल जैसे कि पंच, किक, स्टांस सहित काता, बूंकाई, इप्पोन कुमीते टेक्निक्स की बारीकी से निरीक्षण कर खिलाडिय़ों की दक्षता व क्षमता का आंकलन किया गया, जिसमें जूनियर सीनियर कलर बेल्ट, येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्ल्यू के लिए बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही धमतरी कराते डू एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसेई अशोक सिन्हा, सचिव गोविंद सार्वा, सह सचिव हेमंत चक्रधारी, सदस्य विद्या कुर्रे, अंजली फूटान, रिया फूटान , कुशमिता साहू,घनश्याम ध्रुव ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

