हिन्दू जागरण मंच ने युवाओं को बताया अखंड भारत संकल्प पखवाड़ा का उद्देश्य
सत्य इतिहास से ही समाज एवं युवाओं में राष्ट्र चेतना का उदय होगा - मोहन लाल साहू

धमतरी। हिन्दू जागरण मंच धमतरी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में बांके बिहारी ,मोहन मुरारी श्री कृष्ण भगवान जी, और भारत मां की आरती कर नगर के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में अखंड भारत संकल्प पखवाड़ा का आयोजन किया जिसमे मुख्य वक्ता मोहन लाल साहू प्रांत सहसेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (छ ग )ने मंच से शहर वासियों को अखंड भारत विषय पर संबोधित करते हुए कहा अफगानिस्तान, बर्मा, इंडोनेशिया, श्री लंका, जावा, सुमात्रा ,म्यांमार, पाक अधिकृत कश्मीर, बंगलादेश, चीन तिब्बत सीमा ,मानसरोवर कैलाश की सीमा ,जिनको गौरीशंकर, सागरमाथा के नाम से जाना जाना जाता था,भारत का फैला हुआ संपूर्ण रियासत थी जिसे विदेशी अंग्रेज आक्रमण,मुगल आक्रमण द्वारा अपने स्वार्थ के लिए भाषा, क्षेत्रवाद, धर्मांतरण, मतांतरण, साम्राज्यवाद, क्षेत्रवाद,धर्म के आधार पर बांटा गया 563 देशी रियासत को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक राज्य में विलय कराया,हमारे खान पान ,रहन सहन, बोलियां,विचार अलग हो सकता है पर हमारी संस्कृति एक ही है भारत विश्व गुरु है और रहेगा सनातन संस्कृति को मिटाने का लाखों प्रयास किए गए पर कोई नहीं मिटा पाया न मिटा पाएगा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते हुए सम्पूर्ण समाज को जागृत कर मूल ध्येय लाना होगा कि भारत हमारी मातृभूमि हैं इसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। तभी हमारा संकल्प भारत अखंड हो की संकल्पना को हम पूर्ण कर पायेंगे। उक्त अवसर में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद, डाकेशवर साहू, सहसंयोजक चित्रेश साहू, युवा आयाम सत्यम सिन्हा, महिला आयाम रीता बंजारे, सूचना संपर्क आयाम अनिमेष सिंग राजपूत,अमरदीप महाजन,हरिशंकर शांडिल्य,रविन्द्र बंजारे,पदाधिकारी आशीष शर्मा, , अमित सोना,आयुष ,सुशील ,प्रेम राव, पूरण सोनी, जादू नागेश,अभिषेक साहू, श्री राम हिन्दू संगठन के संयोजक प्रवीण साहू, उपाध्यक्ष प्रतीक सोनी,लक्ष्मण पहलवान क्रीड़ा भारती, हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीगण ,कार्यकर्ता ,नगर के समाज सेवी, वरिष्ठजन,युवा ,मातृ शक्ति बहने हजारों की संख्या में उपस्थित थे।