Uncategorized

जिले में भव्य गणेश उत्सव शांति और सौहार्द से संपन्न, रूद्री बैराज में गणेशजी की 117 बड़ी मूर्ति, 542 छोटी मूर्ति का हुआ विसर्जन, जिले भर में हजारों विसर्जन संपन्न

पुलिस बल की सघन तैनाती- सादे वर्दी, ड्रोन कैमरे व वीडियो ग्राफी से रही सतत् निगरानी

व्यापक होमवर्क के चलते जगन्नाथ रथयात्रा, जन्माष्टमी दही-हांडी, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, ईद के बाद गणेश उत्सव पर भी निर्विघ्न संपन्न

धमतरी जिले के सभी अनुभागों के थाना क्षेत्रों में गणेश जी की झांकी एवं मूर्ति विसर्जन का आयोजन इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ।लगातार दो दिन और दो रात तक चले इस विशाल धार्मिक आयोजन में दो रात्रि में भी व्यापक पुलिस बल का ड्युटी लगाई गई थी,पुलिस बल ने अभूतपूर्व सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय दिया।
प्रत्येक रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद कहीं भी अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के कुशल निर्देशन एवं राजपत्रित अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन और उपस्थिति में गणेश जी की झांकी एवं विसर्जन के दौरान संपूर्ण जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।निर्धारित रूट पर जगह-जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। स्वयं एसपी धमतरी लगातार अधिकारियों से प्रत्यक्ष संपर्क में रहते हुए हर स्थिति की जानकारी लेते रहे और सुरक्षा व्यवस्था की पल-पल की मॉनिटरिंग करते रहे। इस दौरान जिलेभर में झांकी एवं विसर्जन का संपूर्ण आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हुआ.भीड़-भाड़ एवं संकरी गलियों को देखते हुए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।सादे वर्दी में पुलिसकर्मी, महिला बल, यातायात पुलिस के साथ-साथ ड्रोन कैमरा, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के माध्यम से सतत् निगरानी रखी गई।राजपत्रित अधिकारी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर हर स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए थे।सदर बाजार मार्ग एवं शहर के हृदय स्थल से गुजरने वाली झांकियों के दौरान संकरी व तंग गलियों से भारी भीड़ का गुजरना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, परंतु सुरक्षा-व्यवस्था की सख्त मॉनिटरिंग और पुलिस बल की चौकसी के कारण कहीं भी अव्यवस्था, चाकूबाजी, पाकेटमारी या भगदड़ जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
श्रद्धालु पूरी शांति और श्रद्धा के साथ गणेश भगवान की विदाई में शामिल हुए।धमतरी जिले के धमतरी, कुरूद एवं नगरी अनुभागों में गणेश भगवान की बड़ी एवं छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
जिलेभर में लगभग 1000 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में विसर्जन किया गया।
केवल रूद्री बैराज में ही धमतरी शहर की ओर से 117 बड़ी मूर्तियाँ एवं 542 छोटी मूर्तियाँ विधि-विधान से विसर्जित की गईं। धमतरी शहर, कुरूद एवं भखारा क्षेत्र में झांकी सहित भव्य विसर्जन यात्रा सम्पन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होकर गणपति बप्पा की विदाई के साक्षी बने। पूरे विशाल धार्मिक आयोजन पूरी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।
जनता ने भी पुलिस प्रशासन के सहयोग करते हुए अनुशासन और सद्भाव का परिचय दिया।उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में जगन्नाथ रथयात्रा, जन्माष्टमी दही-हांडी, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, ईद-मिलादुन्नबी एवं गणेश उत्सव की झांकी व मूर्ति विसर्जन जैसे बड़े धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को धमतरी पुलिस ने पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया। पूरे जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई, जो पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी और जनता के सहयोग का परिणाम है।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, शैलेन्द्र पांडेय, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, एसडीएम पियुष तिवारी, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, एसडीओपी कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारी,थाना प्रभारी एवं क्यूआरटी. सायबर, डीएसबी, सहित जिले का संपूर्ण पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहा और महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!