अमलीडीह में सामुदायिक भवन का महापौर रामू रोहरा ने किया भूमिपूजन, ग्रामीणों में हर्ष

ग्राम अमलीडीह में आज ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। यहाँ नवनिर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे गाँव में उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।महापौर रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम अमलीडीह में सामुदायिक भवन का निर्माण यहाँ के लोगों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। यह भवन युवाओं के लिए बैठक स्थल, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का केन्द्र तथा बच्चों के लिए शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच बनेगा। आने वाले समय में यहाँ विवाह, सामाजिक आयोजन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और ग्राम विकास से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी संचालित होंगे।श्री रोहरा ने यह भी कहा कि हमारी सरकार और संगठन का उद्देश्य गाँव-गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। हम चाहते हैं कि गाँव का हर बच्चा शिक्षित हो, हर महिला आत्मनिर्भर बने और हर युवा को आगे बढ़ने का अवसर मिले। इसी सोच के तहत यह सामुदायिक भवन ग्रामीणों को समर्पित किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा उपस्थित हुए। अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्र पंडित ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल आमदी अध्यक्ष श्री अमन राव, जनपद सदस्य श्रीमती देहुती साहू, प्राथमिक कृषि साख समिति कुर्रा के अध्यक्ष मुरारी यदु, बूथ अध्यक्ष गुनेश्वर साहू, ग्राम के सरपंच नेमीन माधव साहू, रवि विश्वकर्मा, श्री छन्नूलाल साहू, घुरसिंह साहू, भुनु साहू सहित पंचगण, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.ग्रामवासियों ने इस भवन को ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी एवं महापौर रामू रोहरा सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया।

