शहर के 24 वार्डो में है कुल 36 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में
सबसे ज्यादा वार्ड क्रमांक 9 में है 6 निर्दलीय उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 13 में है 5 निर्दलीय
शहर सत्ता के लिए भाजपा कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय लड़ रहे चुनाव, 11 को मतदान

धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रत्याशियों द्वारा लगातार जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। शहर के 40 वार्डो में से कई वार्ड ऐसे है जहां भाजपा कांग्रेस में सीधी टक्कर है। वहीं कई वार्ड ऐसे है जहां भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवारो को निर्दलीय उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे है तो कई वार्डो में निर्दलीय भाजपा कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ रहे है। 11 फरवरीं को मतदान, 15 फरवरी को मतगणना होगी। मिली जानकारी के अनुसार निगम अन्तर्गत 40 वार्डो में 16 वार्डो में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं 24 वार्डो ऐसे है जहां भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय व अन्य दलों के उ्म्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे है। इनमें से ज्यादातर भाजपा कांग्रेस के बागी ही है। कुल 24 वार्डो में 36 निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे हुए है। यदि सर्वाधिक प्रत्याशियों वाले वार्ड में मकेश्वर वार्ड अग्रणी है। यहां भाजपा कांग्रेस को मिलाकर कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 13 साल्हेवार पारा मे कुल 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में यहां निर्दलीय भाजपा कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते है। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 3 लालबगीचा में 1, वार्ड क्रमांक 4 सुन्दरगंज वार्ड में 2, वार्ड क्रमांक 6 बठेना वार्ड में एक, वार्ड क्रमांक 7 औद्योगिक वार्ड में 1, वार्ड क्रमांक 8 अधारी नवागांव में 2, वार्ड क्रमांक 11 आमापारा मे 2, वार्ड क्रमांक 15 ब्राम्हणपारा में एक, वार्ड क्रमांक 16 कोष्टापारा में 2, वार्ड क्रमांक 17 जामलपुर में 1, वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड में 1, वार्ड क्रमांक 22 रामपुर में 1, वार्ड क्रमांक 24 सदरदक्षिण में 1, वार्ड क्रमांक 25 बांसपारा में 1, वार्ड क्रमांक 26 मराठापारा में 2, वार्ड क्रमांक 27 पोस्टआफिस वार्ड में 1, वार्ड क्रमांक 28 बनियापार में 1, वार्ड क्रमांक 30 रिसाईपारापूर्व में 1, वार्ड क्रमांक 33 टिकरापारा में 1, वार्ड क्रमांक 36 जोधापुर में 1, वार्ड क्रमांक 38 डाकबंगला वार्ड में 3, वार्ड क्रमांक 39 रिसाईपारा पश्चिम में 1, वार्ड क्रमांक 40 सुभाष नगर में 1 निर्दलीय मैदान में है।

