Uncategorized
डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल मे सरस्वती योजना के अंतर्गत छात्राओं को किया गया सायकल वितरण

डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल मे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासन मे सरस्वती योजना के अंतर्गत विद्यालय के जरूरत मंद व होनहार छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया. शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजू सोनकर ने भाजपा सरकार के योजना की तारीफ करते हुए कहा कि छात्रा शिक्षा मे आगे बढ़े अपने मां बाप का नाम रोशन करे.मुख्य अतिथि नरेन्द्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्राओं को साइकिल दिया जा रहा है.भाजपा नेता कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हेमराज सोनी ने कहा सरकार ने आप सभी के भविष्य की चिंता करते हुए पढ़ाई मे बाधा ना आये इसलिए सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया है. कार्यक्रम मे प्राणेश गजबिये शिव नेताम श्रीमती जया कौशिक मधु सिन्हा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका भी शमिल रहे.

