देवांगन समाज द्वारा 10 को रोजगार, स्वरोजगार व मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन
पद्श्री श्रीमती फूलबासन यादव होंगी मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता
तैयारियों में जुटा जिला युवा देवांगन समाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी दी जाएगी प्रस्तुति
धमतरी। जिला युवा प्रकोष्ठ व जिला देवांगन समाज धमतरी के तत्वाधान में 10 नवम्बर को रोजगार, स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन देवांगन धर्मशाला दानीटोला में प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता पद्श्री श्रीमती फूलबासन यादव होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला देवांगन समाज अध्यक्ष विनय देवांगन, अतिविशिष्ट अतिथि विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता देवांगन, प्रोफेशलन उद्यमी सतीश वर्मा, बुनकर शिल्प संघ के प्रदेश सचिव अवध देवांगन, गायक संगीतकार ओपी देवांगन, जिला देवांगन समाज संरक्षक कुंजलाल देवांगन, छग देवांगन समाज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल देवांगन, संरक्षक धमतरी जिला देवांगन समाज घनश्याम देवांंगन होंगे। इस संंबध में युवा जिला देवांगन समाज अध्यक्ष दीपेश देवांगन ने बताया कि समाज में आर्थिक अक्षमता को दूर करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने विगत कई दिनो से युवा जिला देवांगन समाज द्वारा वरिष्ठो के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। मां परेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात होगी। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन होगा। मुख्यवक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किये जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। अतिथियों को सम्मान व आभार प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने युवा जिलाध्यक्ष दीपेश देवांगन, युवा जिला महासचिव बीरेन्द्र देवांगन, युवा जिला सचिव शेखर देवांगन, युवा जिला कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश देवांगन, सहित अन्य पदाधिकारी व समाजजन जुटे हुए है।