Uncategorized
कोलियारी में रेत भरी ट्रक में लगी आग, अग्निशमन विभाग में बुझाई आग
धमतरी-मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम रेत भरकर महाराष्ट्र के लिए निकली ट्रक क्रमांक एमएच 37 टी 1725 का ड्राइवर कोलियारी में चाय पीने गाड़ी को साइड लगा कर गया।तभी अचानक गाड़ी के नीचे इंजन में आग पकड़ लिया। आपको बुझाने का प्रयास किया गया इसके बाद में फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रक का सामने का हिस्सा काफी कुछ जल गया।आग बुझाने में अग्निशमन कर्मचारी शीतेश पवार, नंदकुमार निषाद, दिलीप निषाद, भगवान दास टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.