भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने मरीजो को फल वितरण कर मनाया जन्मदिवस
मरीजों का जाना हालचाल की जल्द स्वस्थ होने की कामना

भारतीय जनता पार्टी धमतरी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने अपना जन्मदिवस सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र साँकरा में फल वितरण करके मनाया। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस जी के ग्राम साँकरा पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया तत् पश्चात वे कार्यकर्ताओं के साथ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे जहाँ उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और फल वितरण करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविशंकर दुबे , कमल डागा , हृदय साहू , प्रेमलता नागवंशी , राजेशनाथ गोसाई , रूपेंद्र साहू , दीपक साहू , गिरवर भंडारी , महेश साहू , सती मरकाम जी, जनमेजय साहू , हेमलता साहू , नागेंद्र बोरझा , रमेश साहू , पवन साहू , साधुराम साहू , अमेश नेताम , बिशाल ध्रुव , सकून साहू , चित्रांश नागवंशी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
