पीयूष जैन की फिरकी में उलझे अंडर-14 बीएसपी (सेल) टीम के बल्लेबाज, 6 विकेट से पराजित
अंडर-14 धमतरी की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई,5 विकेट लेकर पीयूष जैन प्लेयर आफ द मैच

पी.जी.कालेज धमतरी के क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-14 जिला स्तरीय टीम क्रिकेट मैच के क्वाटर फाइनल में अंडर-14 धमतरी की टीम ने अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । ज्ञात होवे कि अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम ने अंडर-14 बस्तर की टीम को 136 रनों से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया था तथा धमतरी की टीम ने अंडर-14 दंतेवाडा की टीम को 10 विकेट से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया था ।क्वाटर फाइनल मैच रोमांचक होने की संभावना थी । अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम के कप्तान श्री मो. वसी हुसैन ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परन्तु उनका निर्णय सही साबित नहीं हो सका । धमतरी की टीम के गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के सामने अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम के बल्लेबाज टिक नहीं सके और आयाराम-गयाराम की स्थिति ने 20.2 ओवर्स में मात्र 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम का कोई भी बल्लेबाज दो अंको तक नहीं पहुंच सका । धमतरी के गेंदबाज पीयूश जैन एवं कप्तान प्रिंस कुमार की घातक गेंदबाजी तथा धमतरी टीम की उत्कृष्ठ फिल्डींग ने प्रारंभ से ही मैच पर अपनी पकड बनाकर रखी । पीयूश जैन ने 10 ओवर्स में 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किये तथा प्रिंस कुमार ने 6.2 ओवर्स में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किये । इस प्रकार अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम ने अंडर-14 धमतरी की टीम को 50 ओवर्स में 35 रन बनाने का लक्ष्य दिया ।जवाब में अंडर-14 धमतरी की टीम के ओपनर बल्लेबाज आयुश शर्मा ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौकों की सहायत से 23 रन बनाये, अक्षत महावर ने विजयी चौका मारकर अंडर-14 धमतरी की टीम को निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया । इस प्रकार धमतरी जिला की टीम न 6 विकेट से अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम को पराजित कर सेमाफाइनल में प्रवेश किया. 8 नवम्बर को सेक्टर-01, भिलाई में ग्रुप-बी में विजयी टीम दुर्ग से सेमीफाइनल मैच होगा.छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा मैच हेतु नियुक्त आब्र्जवर श्री अनवर ने दो मैचों में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले धमतरी टीम के गेंदबाज पीयूश जैन को मैच बाल से पुरूस्कृत किया । आज के मैच में धमतरी से सचिव श्री अजय बाबर, अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम के कोच श्री राजगोपालन, सलेक्टर अमरजीत कलसी के साथ धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता, कोच श्रीमती अनुप्रिया शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

