यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, धमतरी द्वारा किया गया दिवाली मिलन समारोह का आयोजन

धमतरी-यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, धमतरी यूनिट ने अपने सदस्यों के लिए दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम चिन्हारी रिसॉर्ट्स में आयोजित किया गया था, जिसमें वरिष्ठ ट्रैकर चंद्रकांत गांधी का सम्मान किया गया।इस अवसर पर मजेदार गेम्स एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गेम्स काजल मुंजवानी, एकता सिंह और मनीष चंद्राकर ने करवाया। कार्यक्रम में चेयरमैन हुकुम चंद जैन, सचिव सुबोध महावर, अध्यक्ष रमेश देव, उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकर, अनंत दीक्षित, योगेश गुप्ता, कमलेश कोठारी, और व्यंकटेश साहू सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
सुरेंद्र पुरी गोस्वामी ने यूथ हॉस्टल्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यूथ हॉस्टल्स की स्थापना 1932 में जर्मनी में हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को सस्ते और स्वच्छ आवास प्रदान करना था। उन्होंने बताया कि यूथ हॉस्टल्स का उद्देश्य युवाओं को एक दूसरे के साथ जुड़ने, संस्कृति और पर्यावरण के बारे में जानने, और नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।सुरेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि आज के जीवन में यूथ हॉस्टल्स का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह युवाओं को एक दूसरे के साथ जुड़ने, अपने कौशल को विकसित करने, और नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि यूथ हॉस्टल्स युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय रूप से जागरूक बनाने में मदद करता है।दिवाली मिलन समारोह में हेमंत डेकाटे, धनंजय सोनकर, एकता सिंह, घनश्याम सोनी, राधेश्याम अग्रवाल, कमलेश कोठारी, दिलीप देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, योगेश गुप्ता, नितिन राठौर, अशोक देवांगन, नरेन्द्र गोलछा, राजकुमारी साहू, हर्ष साहू, अभय साहू, वैष्णवी गुप्ता, नंदिनी सोनकर, उर्शिता सोनकर, वैदिक सोनकर, डॉ. कीर्ति महावर, डॉ. भूपेंद्र साहू, दीक्षा साहू, डॉ. अमर सिंह साहू, शकुंतला साहू, पूजा साहू, डॉ. अनंत दीक्षित, मनोज लाखवानी, कैलाश कुकरेजा, देवेन्द्र नंदा, यशपाल धमेचा, भव्य महावर, लक्ष्मण हिंदुजा, सत्यजीत रनसिंह, धनंजय किरी, ओमी शर्मा, विजय अग्रवाल, सुरेंद्र मुंजवानी, चंद्रकांत गांधी, तुषार गांधी, सुरेंद्र पुरी गोस्वामी, सोना चंदवानी अनमोल कोटवानी उपस्थित रहे।
