कैट टीम की पहल का असर : पोहा में उपयोग होने वाले धान पर अब सिर्फ 1 प्रतिशत टैक्स
कैट जिलाध्यक्ष महेश जसूजा सहित टीम को पदाधिकारियों ने कहा इससे क्वालिटी और व्यापार दोनों में होगी बढ़ोत्तरी

धमतरी। देश की सबसे बड़ी व्यापारी संस्था कैट धमतरी टीम के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा ने बताया कि कैट प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन एवं देश के वॉयस चेयरमैन अमर पारवानी के संयुक्त प्रयास से पोहा में उपयोग होने वाले धान पर अब सिर्फ 1 प्रतिशत टैक्स लगेगा,जो कि पोहा उद्योग के लिए वरदान साबित होगा। कैट टीम धमतरी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश महावर तथा उपाध्यक्ष रवि मुंजवानी जो कि खुद किराना व्यवसाय से जुड़े हुए है,कहा कि पोहा उद्योग के लिए खुशी की बात है,इससे क्वालिटी और व्यापार दोनों बढ़ेगा। कैट टीम के कार्यकारी अध्यक्ष सलज अग्रवाल ने बताया कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ कृषि अधिनियम 1972की धारा 69 /(1) के तहत संशोधन करते हुए पूर्व में 1.50 प्रतिशत मंडी शुल्क को घटकर 1 प्रतिशत कर दिया गया है। छत्तीसगढ राज्य कृषि विपणन(मंडी) के प्रबंध संचालक ने आदेश जारी कर प्रदेश की सभी मंडियों को निर्देशित कर दिया गया है और तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। कैट टीम के धमतरी के धनराज लूनिया ,अमित रामानी ,संकेत बरडिया,आकाश जसूजा ने संयुक्त रूप से बताया कि कैट टीम की इस प्रयास की सफलता से प्रदेश के किसानों की खपत बढ़ेगी ,जो कि पहले प्रदेश के बाहर से धान का आयात किया जाता था, तथा अब अन्य राज्यों से भी प्रतिस्पर्धा भी छत्तीसगढ़ के व्यापारी कर सकेंगे। कैट धमतरी की समस्त टीम सभी पदाधिकारी,जिसमें राइस मिल अध्यक्ष नवीन सांखला, सुरेश भोजवानी, गोविंद गांधी, प्रमोद गुप्ता, शैलेश आहूजा प्रमोद मुंजवानी,तथा सभी पदाधिकारियों ने कैट टीम को इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
