आठ माह बाद भी पट्टा-हीन परिवारों की अनसुनी,विशु देवांगन बोले, सरकार सिर्फ घोषणाओं से कर रही शहरवासियों को ठगने का काम

धमतरी-नगर निगम चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी अटल विश्वास पत्र में पट्टा-हीन परिवारों को आवास निर्माण की अनुमति और पट्टा प्रदान करने का वादा प्रमुख घोषणा के रूप में किया गया था। लेकिन सरकार बनाए आठ माह बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से धमतरी शहर के हजारों परिवार हताश और परेशान हैं।धमतरी नगर निगम क्षेत्र में लगभग 2000 से अधिक परिवार पिछले 25–30 वर्षों से अपने ही मकानों में निवास कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें वैध पट्टा नहीं मिल पाया है। इन्हीं समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए निगम के उपनेता प्रतिपक्ष सत्येन्द्र देवांगन (विशु) ने सोरिद–जोधापुर वार्ड में पट्टा-हीन परिवारों की बैठक लेकर उनकी बातें सुनीं और स्थिति का जायज़ा लिया।इस दौरान विशु देवांगनने कहा नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने पट्टा-हीन परिवारों को पट्टा देने और आवास निर्माण की अनुमति देने की घोषणा की थी। जनता ने इन्हीं वादों पर भरोसा कर समर्थन दिया, लेकिन सरकार बने आठ माह बीत गए और अभी तक न कोई पहल दिखाई दे रही है, न कोई स्पष्ट दिशा। शहर के हजारों परिवार अपने भविष्य को लेकर असहज और चिंतित हैं। अब समय आ गया है कि सरकार को उसके वादे याद दिलाए जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब भी मुख्यमंत्री धमतरी आएंगे, तब सभी पट्टा-हीन परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनसे मुलाकात कर अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को तत्काल पूरा करने की मांग रखी जाएगी।आगे कहा कि धमतरी के 40 वार्डों के सभी पट्टा-हीन परिवारों के वैधानिक आवास अधिकार की लड़ाई हम चरणबद्ध और लोकतांत्रिक आंदोलनों के माध्यम से लड़ेंगे। जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे। यह लड़ाई किसी दल-विरोध की राजनीति नहीं, बल्कि जनाधिकार, न्याय और सम्मान की लड़ाई है।

