पहली बार कल 108 श्री बहराणा साहिब व 300 आस मटकी की निकलेगी भव्य शोभायात्रा
संत सेहरावाले साईं का होगा दिव्य दर्शन
सनातन धर्म की एकता के लिये हम सबको एक होना पड़ेगा : रोमी सावला
ऐतिहासिक कार्यक्रम को सभी मिल जुल कर बनाए सफल – महेश रोहरा
धमतरी। सनातन धर्म की एकता हेतु कल पहली बार शहर में 108 श्री बहराणा साहिब व 300 आस मटकी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उक्त आयोजन हेतु सभी समाज का सहयोग लिया जा रहा है। रोमी सावलानी ने कहा कि हमें सनातन के लिये एक होना पड़ेगा। आने वाली युवा पीढ़ी को हम बता सकें कि सनातन क्या है। हमारा भारत अखण्ड हो। आज हिन्दुओं को एकता दिखाने का वक्त आ गया है। श्री सावलानी ने शोभायात्रा की रूपरेखा बताते हुए कहा कि शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज प्रमुखों के अलावा गोंदिया, भंडारा, अहमद नगर, अकोला, अहमदाबाद से भी लगभग एक हजार लोग आएंगे। सनातन समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा ने बहराणा साहब की भव्य शोभायात्रा निकली थी जिसे देखकर उनके मन नगरवासियों, सर्व समाजजनों से धर्म की एकता के लिये इस आयोजन को लेकर सोच रही श्री रोहरा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सिंधी समाज तैयारियों में जुटा हुआ है। लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। यह आयोजन सभी समाजों के लिए होगा। उन्होने बताया कि देश में पहली बार श्री बहराणा साहब की 108 और 300 आस की मटकी की शोभायात्रा निकाली जा रही है। सेहरावाले सांई जी सत्संग दोपहर 12 बजे से अमर टॉकिज परिसर में होगा। दोपहर 2 बजे से श्री गुरुसिंह सभा भवन में लंगर प्रसादी की व्यवस्था की गई है। शाम 4 बजे अमर टॉकिज परिसर से बहराणा साहब की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि गोलबाजार, मठमंदिर चौक, कचहरी चौक से इतवारी बाजार होते हुए आमातालाब पहुंचेगी। जहां ज्योति कलश व आस की मटकी का विसर्जन किया जायेगा। रात्रि 9.30 बजे से श्री गुरूसिंह सभा भवन में लंगर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
श्री रोहरा ने बताया कि सावलानी परिवार के सहयोग से सिंधी समाज के ईष्ट देव श्री झूलेलाल जी के प्रतीक श्री बहराणा साहब 108 एवं 300 आस की मटकी की शोभायात्रा 22 अगस्त को निकाली जाएगी जिसमें हिन्दुस्तान के विख्यात संघ संत शिरोमणी श्री साई सेहरावाले शामिल होंगे। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल, सेहरावाले साईं की पालकी के अलावा झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने की नगरी धमतरी में इसका आयोजन की रूपरेखा तैयार करन बैठक भी हुई जिसमें सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा, पार्वती वाधवानी, प्रकाश वाधवानी, दिलीप राज सोनी ने अपने विचार रखे। बैठक में सिंधी समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष अर्जुन लखवानी, उपाध्यक्ष रामचंद ललवानी, अजय जैन सहित काफी संख्या में सिंधी समाज और सर्व हिन्दू समाजजन शामिल रहे। कार्यक्रम के संबंध में अशोक चारवानी, महेश रोहरा, रोमी सावलानी, हरजिंदर सिंह, पवन अग्रवाल, राजू ने इस संबंध में जानकारी दी।