Uncategorized
माडमसिल्ली घाट पर ट्रक मेटाडोर में हुई भिंड़त
धमतरी. आज माडमसिल्ली घाटी में एक सड़क दुर्धटना घटी जिससे यातायात प्रभावित हुआ.मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी एएफ 9949 धमतरी से चावल भर कर नरहरपुर का जा रहा था तभी मेटाडोर क्रमांक सीजी 19 बी टी 0925 धान भरकर धमतरी जा रहा था तभी माडमसिल्ली डैम के पूर्व घाटी के पास दोनों में भिड़ंत हो गई.दुर्घटना के पश्चात् ट्रक सड़क से नीचे उतर गई जबकि मेटाडोर अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे सड़क पर धान और चावल की बोरियां बिखर गई.दुर्धटना की सुचना पर केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ता क्लियर करने एवं घायलों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करने जुटे रहे.