पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई, बिजली बिल कम करने के निर्देश दिये…
पाकिस्तान में बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर जनता में नाराजगी के बीच अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने रविवार को एक आपात बैठक बुलाई।
इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बिल कम करने के लिए अगले 48 घंटे में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, काकड़ ने प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाई आपात बैठक में ये निर्देश जारी किये।
पाकिस्तान में चल रहा प्रदर्शन
पाकिस्तान में बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मुल्तान, लाहौर और कराची समेत अनेक शहरों में प्रदर्शन हुए हैं।
काकड़ ने बैठक में कहा कि हम जल्दबाजी में ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे देश को नुकसान हो। हम ऐसे कदम उठाएंगे जिससे राजकोष पर बोझ नहीं पड़े और उपभोक्ताओं को सुविधा हो।
मुफ्त बिजली पर लगाम
पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने संबंधित विभागों और मंत्रालयों को उन अधिकारियों का ब्योरा जमा करने का निर्देश दिया, जिन्हें मुफ्त बिजली दी जा रही है।
पीएमओ के बयान के अनुसार, सोमवार को एक और दौर की बैठक होगी।