महायुद्ध के बीच यूक्रेन को मिला नया रक्षा मंत्री, बोले- रूस से एक-एक इंच कराएंगे आजाद…
रूस से चल रहे महायुद्ध के बीच यूक्रेन को नया रक्षा मंत्री मिल गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर जेंलेंस्की ने यूक्रेनी संसद में रुस्तम उमेरोव व के नाम का प्रस्ताव दिया था।
संसद में वोटिंग के बाद उनके नाम पर औपचारिक मुहर लगी। यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय संभालने के बाद रुस्तम उमेरोव ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा- मैं यूक्रेन की जीत के लिए हर संभव काम करूंगा। हम देश की एक-एक इंच और हर यूक्रेनी को आजाद कराकर ही दम लेंगे।
यूक्रेन की संसद ने रक्षा मंत्री के रूप में रुस्तम उमेरोव की नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए मतदान किया। देश के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने उन्हें ओलेक्सी रेज़निकोव की जगह लेने का प्रस्ताव दिया था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि सेना और समाज के साथ नए दृष्टिकोण और अन्य प्रकार की बातचीत की आवश्यकता है क्योंकि रूस का आक्रमण अपने 19वें महीने में प्रवेश कर गया है।
रुस्तम उमेरोव ने संसद में उनके समर्थन में मतदान के बाद फेसबुक पर लिखा, “हमारा मुख्य उद्देश्य जीत है। मैं यूक्रेन की जीत के लिए हर संभव और असंभव काम करता रहूंगा, जब तक हम अपने देश के हर सेंटीमीटर और हमारे प्रत्येक व्यक्ति को आजाद न करा दें।”
रक्षा मंत्रालय ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “आपका स्वागत है मंत्री जी।”
रुस्तम उमेरो की रूस से पुरानी दुश्मनी
41 वर्षीय रुस्तम उमेरोव एक क्रीमियन तातार हैं, जो काला सागर यूक्रेनी प्रायद्वीप के एक तुर्क लोग हैं, जिसे 2014 में रूस ने अपने कब्जे में ले लिया था। उनका जन्म उज्बेकिस्तान के समरकंद में एक क्रीमियन तातार परिवार में हुआ था, जिसे 1940 के दशक में तत्कालीन सोवियत क्रीमिया से निर्वासित किया गया था।2020 से, रुस्तम उमेरोव क्रीमिया पर रूसी कब्जे को समाप्त करने की रणनीति पर काम कर रहे यूक्रेनी सरकारी टास्क फोर्स के सदस्य रहे हैं।
सितंबर 2022 में रुस्तम उमेरोव, जो उस समय यूरोपीय समर्थक होलोस पार्टी के विधायक थे, राज्य संपत्ति निधि के प्रमुख बने। यह एक एजेंसी है जो निजी निवेशकों को राज्य की संपत्ति बेच रही थी। रुस्तम उमेरोव को उस संस्था का कायापलट करने का श्रेय दिया जाता है जिसके बारे में कहा जाता था कि वह भ्रष्टाचार के घोटालों में फंसी हुई थी।
रुस्तम उमेरोव यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण के एक महीने बाद मार्च 2022 में रूस के साथ बातचीत करने वाली यूक्रेनी टीम के भी सदस्य थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले युद्धकालीन समझौते पर बातचीत में भी हिस्सा लिया, जिसने यूक्रेन को काला सागर के माध्यम से अपना अनाज निर्यात करने की अनुमति दी थी। वह मई में ज़ेलेंस्की की सऊदी अरब यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी थे।