एसपी के निर्देश पर गणेशोत्सव को लेकर सभी थानों में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुभागीय अधिकारियों के नेतृत्व पर सभी थाना क्षेत्रों के ग्रामीण एवं मुख्यालय के समस्त व्यापारी, समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी में लगातार सभी थानों में आगामी त्यौहारों को लेकर थाना प्रभारियों द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई।इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।गणेशोत्सव व अन्य त्यौहार शांति पूर्ण रूप से मनाए जाने की अपील की है,इस मौके पर थाना प्रभारियों ने कहा कि पंडाल के पास अलग-अलग पाली में कम से कम दो तीन वालंटियर उपस्थित रहे एवं पंडाल वाले पोल मे अगर तार का उपयोग कर रहे हैं तो ध्यान देने की जरूरत है कि तार खुले ना हो इसके साथ ही सावधानी बरतने के साथ त्यौहार मनाया जाय, कहीं भी कभी भी किसी भी प्रकार की अगर पुलिस की जरूरत महसूस होती है तो पुलिस को तत्काल सूचित करें।व्यस्ततम एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र की जानकारी लेते हुए यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने थाना प्रभारियों की बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने गणेश स्थापना एवं विसर्जन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।आगामी समय में होने वाले दुर्गा उत्सव एवं दशहरा के लिए बनाई गई विभिन्न समिति के सदस्यों की बैठक लेने के भी निर्देश दिए।