छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़; धमतरी: भगवान विश्व कर्मा सृष्टि के निर्माता हैं – कविता योगेश बाबर। दरगहन में 3 दिवसीय रामधुनी के समापन अवसर पर कविता बाबर हुईं शामिल…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- आदर्श राजमिस्त्री संघ एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम दरगहन में दो दिवसीय भव्य अखण्ड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, द्वितीय दिवस के शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अमर सिंह पटेल ने की, दीप प्रज्वलन एवं अतिथि स्वागत उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने राजमिस्त्री संघ एवं ग्रामवासियों को विश्वकर्मा जयन्ति की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सृजनकर्ता एवं देवशिल्पी थे।

जिस प्रकार आज हम कोई निर्माण कार्य करते हैं उसके पूर्व इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट से अपने निर्माण स्थल का डिज़ाइन बनवाते हैं ठीक उसी प्रकार उस देव काल में जो भी निर्माण कार्य किये जाते थे वह किस प्रकार से बनेगा उसकी समस्त रूपरेखा विश्वकर्मा जी के द्वारा की जाती थी, उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी एवं देवलोक के निर्माण की समस्त रूपरेखा बनायी गई थी।

आज निर्माण कार्यों से संबंधित समस्त प्रकार के लोग उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं जिनका आज जन्मोत्सव है। श्रीमति बाबर ने भगवान श्री रामचंद्र के जीवन और चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु श्रीरामचंद्र भगवान अपने सम्पूर्ण जीवन काल में त्याग और तपस्या करते हुए मानव समाज को एक संदेश दिये कि आपस में प्रेम सद्भाव एवं भाईचारा के साथ जीवन जीना चाहिए बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए। 

सभा को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया एवं समस्त ग्रामवासियों को विश्वकर्मा जयन्ति की बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता में राम नाम के गुणगान की व्याख्या की गई।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संतोष हिरवानी, वसीम क़ुरैशी, टिकेंद्र गजेंद्र, संतोष सिन्हा, बोहरिक ध्रुव एल, उप सरपंच सुदर्शन साहू, पूर्व सरपंच यशवंतराव, हुलार सिंह कोर्राम, सियाराम साहू, गोवर्धन ध्रुव, महिला पंचगण समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!