मुक्तेश्वर धाम मंदिर में शिवलिंग के पास बैठा मिला नाग
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के भीमाखेडा गांव में बनाए जा रहे मंदिर में शिवलिंग के पास एक बड़ा साँप फन फैलाकर बैठ गया। यह खबर गांव में तेजी से फैल गई, लोग चमत्कार को देखने बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। गांव के लोग इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं।
साँप काफी देर तक शिवलिंग के पास बैठा रहा। कुछ लोगों ने शिवलिंग के पास बैठे इस साँप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बताया जाता है कि जैसे ही शिवलिंग के पास बैठे नाग की खबर पूरे गांव में फैल गई। गांव के लोग इस को भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नाग को दूध अर्पित किया और उसकी पूजा की।
भीमाखेडा में गांव के लोग पिछले 3 माहीने से मुक्तेश्वर धाम मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। मंदिर में विभिन्न देवी
देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। मंगलवार को सुबह लोग जब निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भगवान मुक्तेश्वर महादेव के शिवलिंग पर फन फैलाकर एक नाग बैठा है।