राजनांदगांव : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की ली बैठक…
– अभ्यर्थी के खर्च की सभी संबंधित टीम करें निगरानी
– अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के जप्ती की कार्रवाई रहे जारी
– 1 जनवरी से लेकर 8 अक्टूबर 2023 तक 1596 प्रकरणों में 49 लाख 79 हजार 362 रूपए राशि के 11966.82 लीटर अवैध शराब की जप्ती
– तीन दिनों के भीतर 35 लाख 11 हजार रूपए के अवैध शराब एवं अन्य सामग्री के जप्ती की कार्रवाई की गई
राजनांदगांव 14 अक्टूबर 2023।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों, सहायक व्यय प्रेक्षक, एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, अन्य एकाउंटिंग टीम एवं मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहे। व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए यह जरूरी है कि सभी टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करें।
आयकर विभाग एवं आबकारी विभाग से इसके संबंध में डेली रिपोर्ट मिलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के जप्ती की कार्रवाई होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक भी सजग रहते हुए, संदिग्ध नगद राशि, ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगें।
उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता दल कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ समन्वय करते हुए कार्य करे। सभी टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए। सजग एवं सतर्क रहते हुए सभी वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी दल अच्छी तरह से वीडियो बनाएंगे और वीडियो अवलोकन दल बारीके से वीडियो का अवलोकन करेंगी। वीडियो प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए अच्छी तरह से वीडियो बनाने के निर्देश दिए। एकाउंटिंग टीम प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करगी। शेडो रजिस्टर, हेलीकाप्टर, स्टार कैपेंनर सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल सहित अन्य दल चौकस होकर कार्य करेंगे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है एवं रिहर्सल भी किया गया है। फिल्ड में अच्छे से कार्य करने के लिए सभी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम अच्छी तरह कार्य कर रही है। अंतरराज्यीय बार्डर पर भी शराब के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है। हाल ही में कल्लूबंजारी चेक पोस्ट पर बड़ी मात्रा में 34 लाख रूपए की लागत के साड़ी की जप्ती की गई है। उन्होंने सभी टीम को अच्छी तरह वीडियोग्राफी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभी तक नाम-निर्देश पत्र जमा नहीं हुए हैं और अब कार्यों में तेजी आएंगी, सभी सजगता के साथ कार्य करेंगे। सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जिले में लगातार जारी है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के निर्वाचन कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत बोरतलाब एवं बागनदी तथा खुज्जी विधानसभा अंतर्गत चिल्हाटी एवं कल्लूबंजारी चेक पोस्ट है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सीमा गढ़चिरौली नक्सल क्षेत्र से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इन सभी चारों चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल चौबीस घण्टे निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि डोंगरगांव अंतर्गत बोरतलाब, झिंदजोब, खंमपुरा, बुडानछापर, मांगीखूटा, सीतागोटा, बागनदी तथा खुज्जी विधानसभा अंतर्गत बागनदी, पंडरापानी, बेंदरी, झडीखायरी, गेरीघाट, भकुर्रा, टिपानगढ़ जैसे मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है।
उन्होंने बताया कि सभी नाम निर्देशन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा वीडियो निगरानी दल द्वारा निगरानी किया जा रहा है। एफएसटी, वीवीटी, एसएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी टीम, कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य उत्पाद शुल्क विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक तथा आयकर विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है। शहरी क्षेत्रों में स्थित 123 मतदान केन्द्र स्लम एरिया में है।
उन्होंने बताया कि अब तक 8740 लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई है। 1 जनवरी से लेकर 8 अक्टूबर 2023 तक 1596 प्रकरणों में 49 लाख 79 हजार 362 रूपए राशि के 11966.82 लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई। 9 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 के बीच 81 हजार 825 रूपए की लागत के लगभग 199 लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा जप्ती की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
32 प्रकरणों में 1 लाख 81 हजार 300 रूपए के 93.90 किलोग्राम के गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के जप्ती की कार्रवाई की गई है। वही हाल ही में 34 लाख रूपए की लागत के साड़ी से भरे ग_े जप्त किया गया है। तीन दिनों के भीतर 35 लाख 11 हजार रूपए के अवैध शराब एवं अन्य सामग्री के जप्ती की कार्रवाई की गई है।
पुलिस एवं आबकारी, एफएसटी एवं एसएसटी की टीम द्वारा सक्रियतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।